रुद्रपुर, मई 18 -- किच्छा, संवाददाता। आपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचानी वाली भारतीय सेना के शौर्य सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। रविवार को पुरानी गल्ला मंडी से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, डीडी चौक, बरेली रोड से होती हुई पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा में पूर्व विधायक शुक्ला समेत भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी, किसान व नगरवासी शामिल रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के सम्मान में नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान की हरकत को ...