रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- किच्छा, संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार शास्त्री मार्केट में चोरों ने एक जनरल स्टोर को निशाना बनाते हुए गल्ले से साढ़े चार लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की है। वहीं दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया। पुरानी नैनीताल बैंक गली स्थित शास्त्री मार्केट में महेंद्र फुटेला व उनके भाई टिंकू की महेंद्र जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। शुक्रवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। महेंद्र के अनुसार, रात में चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए और गल्ले से लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकद और टिंकू का पर्स चुरा ले गए। पर्स में आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे। सुबह जब दुकान का स्टाफ शटर खोलकर अंदर पहुंचा तो गल्ला अस्त-व्यस्त मिला। स्टाफ ने तुरंत उन्हें ...