रुद्रपुर, फरवरी 24 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 पर सोमवार को रुद्रपुर-किच्छा के बीच देवरिया के निकट एक बाइक ने कांवड़िए को टक्कर मार दी। इससे कांवड़िया घायल हो गया, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे से गुस्साए कांवड़ियों के जत्थे ने किच्छा और ग्राम बरा में सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल निशा यादव मौके पर पहुंचीं और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा भी पहुंच गए और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर कांव‌ड़ियों को जाम खोलने के लिए राजी कर लिया। बीती 19 फरवरी को हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर ग्राम गबिया, माधोटांडा पीलीभीत का लगभग तीन सौ कांवड़ियों का जत्था अपने गंतव्य के लिए...