रुद्रपुर, अक्टूबर 14 -- किच्छा, संवाददाता। खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को पुरानी बरेली रोड स्थित एक घर में मिठाई बनाने का अवैध कारखाना पकड़ा। टीम ने मौके से लगभग पांच कुंतल बूंदी और बूंदी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रिफाइंड के टिन जब्त किए। मिठाई बनाने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। त्योहारी सीजन में मिठाई की खपत बढ़ने के साथ ही नकली मिठाई बनाने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। इस कारण खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि पुरानी रोड स्थित एक घर में मिठाई बनाने का अवैध कारखाना चल रहा है। इस पर खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र सिंह कठैत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अचानक हुई छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर दो व्यक्तियों को लड्डू की बूंदी बनाते दे...