रुद्रपुर, मार्च 18 -- किच्छा, संवाददाता। ऊर्जा निगम की टीम का दूसरे दिन यानी मंगलावर को भी स्मार्टमीटर लगाने का अभियान जारी रहा। टीम अभी तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 868 स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। टीम ने सोमवार से मुख्य बाजार से स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत की थी। ऊर्जा निगम की आठ टीमों ने अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता संजय तिवारी और उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी की अगुवाई में मुख्य बाजार में 40 स्मार्ट मीटर लगाए थे। उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि सभी लोग सहमति से स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं। किच्छा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। 19 केसीएच 2पी किच्छा में मंगलवार को रिहायशी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगवाते उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...