छपरा, जुलाई 16 -- दरियापुर। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के किचेन शेड का ताला तोड़ कर चोरों ने मध्याह्न योजना के छह पैकेट चावल व एक बड़ा गैस सिलेंडर गायब कर दिया। जानकारी के अनुसार रात्रि में चोर विद्यालय के किचेन शेड को क्षतिग्रस्त कर उसके ताला को तोड़ दिए। फिर अंदर घुस गए और उसमें रखे मध्यान भोजन योजना के छह पॉकेट चावल व एक बड़ा सिलेंडर चुरा लिए और आराम से फरार हो गए। सुबह में जब प्रधानाध्यापिका विद्यालय पहुंची तो देखी कि किचेन शेड का ताला टूटा हुआ है।इसके बाद उन्होंने 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू की।इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...