कोडरमा, जनवरी 30 -- कोडरमा, संवाददाता । समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक की कार्यवाही, रसोइया का आयुष्मान कार्ड से आच्छादन, गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की संख्या, किचन शेड मरम्मत समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने किचन शेड की मरम्मत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों का बैंक में खाता खुलवाने संबंधी अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर कैंप लगाकर बच्चों का खाता खुलवाने, नए स्कूल में किचन शेड मरम्मत को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। डीसी ने स्कूली बच्चों का आपार आईडी बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। असाक्षर व्यक्तियों की चिन्हितकरण...