लातेहार, अप्रैल 23 -- बरवाडीह । बरवाडीह के बभनडीह मध्य विद्यालय में अब तक किचन रूम का निर्माण नहीं कराया जा सका है। उस स्कूल में किसी तरह परिसर में ही छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। इससे भोजन में हमेशा धूल कण पड़ने की संभावना बनी रहती है। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलता है और भोजन में अक्सर कंकड़ पत्थर के टूकड़े मिलते रहते हैं। स्कूल के हेडमास्टर रामनाथ राम ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को इस तरफ ध्यान दिलाया गया है। किचन रूम निर्माण कराने के लिए आश्वासन उन्हें मिला है। कई सालों से बिना किचन रूम के मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...