नई दिल्ली, मार्च 5 -- मौसम बदल रहा है। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही और साथ ही घरों में मक्खी-मच्छरों का आतंक भी फैल रहा। खासतौर पर रसोई में कीड़े, छोटी मक्खियां दिखने लगती हैं। अक्सर रसोई में फल या सब्जियां रख दी जाएं तो इनके ऊपर छोटे आकार की फ्रूट फ्लाईज या मक्खियां लगने लगती हैं। जो दिखने में तो बुरी लगती ही हैं साथ ही ये बीमारियों को भी फैलाती है। इन फ्रूट फ्लाईज को फलों की टोकरी से दूर रखना चाहती हैं तो ये दो तरीके आजमा लें। जिसकी मदद से इन्हें भगाना आसान हो जाएगा।रखें वाइन क्रॉक फलों को किसी बास्केट में रखकर साथ में वाइन का लकड़ी का ढक्कन रख दें। इसकी महक से फल वाली मक्खियां दूर रहेंगी और फलों पर नहीं लगेंगी।विनेगर का करें इस्तेमाल अगर वाइन क्रॉक नही है तो फलों की टोकरी या प्लेट में जिसमे भी फल रखे हैं। उसके किनारों पर विनेगर में कॉटन या ...