नई दिल्ली, मई 29 -- अपने रसोई घर को साफ रखने की आपकी हर कोशिश अगर वहां घूमने वाले कॉकरोच की वजह से फेल हो रही है तो ये किचन टिप्स आपकी बहुत मदद करने वाले हैं। दरअसल, रसोईघर में रखी खाने-पीने की चीजों और नमी की वजह से वहां कॉकरोच पैदा होने लगते हैं। जो न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि किचन में रखी खाने-पीने की चीजों को भी दूषित करके व्यक्ति को बीमार बना देते हैं। ऐसे में इनको जल्द से जल्द रसोई से बाहर का रास्ता दिखाना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी सेहत और सफाई के इन दुश्मनों से जल्दी निजात पाना चाहते हैं तो ये किचन टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।कॉकरोच की समस्या से छुटकारा देंगे ये किचन टिप्सबोरिक एसिड बोरिक एसिड कॉकरोच को मारने का प्रभावी उपाय है। आटा, चीनी और बोरिक एसिड को बराबर मात्रा में मिलाकर छोटे-छोटे गोले बनाएं। इसके बाद इन गोलों को ...