बागेश्वर, मार्च 4 -- बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लेकर बिलौना तक गुलदार की दहशत बनी हुई है। सोमवार की रात गुलदार ने कफौली गांव में किचन में घुसकर मां और बेटी पर हमला कर दिया। घर के अन्य सदस्यों ने बमुश्किल महिला तथा बेटी को गुलदार के चंगुल से मुक्त कराया। बाद में गुलदार घर बाहर एक चूल्हे में फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गुलदार त्रिलोक चंद्र पांडेय के किचन में घुस गया। किचन में उनकी पत्नी कमला देवी तथा बेटी खाना बना रहे थे। गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्यों ने दोनों को गुलदार के चंगुल से मुक्त किया। बाद में गुलदार घर के बाहर बने चूल्हे में फंस गया। मोके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया तथा घायल 45 वर्षी...