नई दिल्ली, जनवरी 23 -- आज के समय में चेहरे की टैनिंग सिर्फ धूप की वजह से नहीं बल्कि प्रदूषण, स्क्रीन एक्सपोजर और बदलती जीवनशैली के कारण भी बढ़ रही है। महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स और केमिकल प्रोडक्ट्स तात्कालिक असर तो दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में त्वचा को रूखा और संवेदनशील बना सकते हैं। ऐसे में 2026 का स्किन केयर ट्रेंड पूरी तरह बदल रहा है। अब लोग नेचुरल, सुरक्षित और टिकाऊ विकल्पों की ओर लौट रहे हैं और इसकी शुरुआत हो रही है घर की रसोई से। ओट्स, दही, एलोवेरा और टमाटर जैसी आम किचन चीजें न सिर्फ टैनिंग कम करती हैं, बल्कि त्वचा की नेचुरल ब्राइटनेस भी वापस लाती हैं। यही वजह है कि ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी अब 'नो पार्लर, ओनली किचन स्किन केयर' रूटीन को प्रमोट कर रहे हैं। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, घर की रसोई में मौजूद कई चीजें टैनिंग हटाने में असरदार ...