अररिया, नवम्बर 12 -- फारबिसगंज, निज सम्वाददाता। मंगलवार को फारबिसगंज समेत आसपास के इलाकों में हुए दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। सुबह की पहली किरण के साथ ही महिलाएं सजधज कर मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़ीं। कहीं बूथ के बाहर कतारें लगी थीं तो कहीं महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर वोट डालने पहुंचीं। माहौल पूरी तरह से उत्सवमय था - मानो लोकतंत्र का कोई महापर्व मनाया जा रहा हो। स्थानीय कॉलेज , मानिकपुर मध्य विद्यालय और भदेश्वर के मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें इस बात की गवाही दे रही थीं कि अब महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतंत्र की असली भागीदार बन चुकी हैं। काजल कुमारी और श्वेता कुमारी ने बताया कि उन्होंने तय किया है - पहले मतदान, फिर किचन। काजल ने मुस्कुराते हुए कहा, यह लोकतंत्र का महापर्व है, और हम म...