लखीसराय, दिसम्बर 24 -- कजरा। शहरी क्षेत्र में घर की बालकनी, छत पर बिना मिट्टी और बहुत कम पानी के साथ किसानी करना आसान हो गया है। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोग थोड़े निवेश से अब किचन गार्डन में ऑर्गेनिक सब्जियां उगा सकते हैं। शहरी व ग्रामीण किसानों को इसकी समुचित जानकारी दी जा रही है। हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से 80 से 90 फीसदी पानी की बचत की जा सकती है। इससे उत्पादित होने वाले क्रॉप हाईवैल्यू होते हैं। किसान को बाजार से जुड़ना चाहिए। ये इतना आसान है कि किसान अपने खेत में छोटे पॉली हाउस या फिर कंटेनर में भी इसकी खेती कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...