चम्पावत, अप्रैल 20 -- लोहाघाट। कृषि विज्ञान केंद्र पोषण पखवाड़ा के तहत रविवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 46महिलाओं और किसानों ने हिस्सा लिया। केंद्र प्रभारी डॉ़ दीपाली तिवारी पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार, पोषक तत्वों के महत्व और किचन गार्डन के लाभों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम सहायक गायत्री देवी ने स्थानीय सब्जियों एवं मोटे अनाज की पौष्टिकता और पोषण वाटिका की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. अविकल कुमार ने मोटे अनाजों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। इस दौरान यूके दिवाकर, वीपी सिंह धौनी, डॉ.लीमा आदि ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ग्राम पाटन, दयोखुरा, खैसकांडे, कोलीढेक गांव के किसानों और महिलाओं को पोषण वाटिका बनाने को उन्नत किस्म के सब्जी पौध एवं बीज उपलब्...