नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी होगी। जाले, धूल-मिट्टी, पर्दे-चादरें, सबका नंबर आएगा। लेकिन एक चीज जिसे साफ करने के लिए अक्सर घर की मेड भी तैयार नहीं होती। वो है इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड। खासतौर पर रसोई में लगे ये स्विच बोर्ड बेहद काले पड़ जाते हैं और इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। क्योंकि पानी या साबुन लगाने पर करंट मारने का डर रहता है। और, अगर पूरी बिजली कट करके भी इसे क्लीन किया जाए तो पानी को सूखने में टाइम लगता है और करंट लगने, झटके लगने का डर बना ही रहता है। ऐसे में ये कुछ कमाल के ट्रिक आपके सारे इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को चमका देंगे और ये काम झटपट पूरा भी हो जाएगा। जान लें ये 3 कमाल की ट्रिक।हैंड सेनेटाइजर से करें साफ हैंड सेनेटाइजर में एल्कोहल की मात्रा होती है। जो ना केवल डिसइंफेक्ट करती है बल्कि सरफेस ...