पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पलामू क्लब में शनिवार को आयोजित राजद के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मंच पर बैठने को लेकर पदाधिकारियों में हुई किचकिच से असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान व अन्य पदाधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। सदस्यता प्रभारी सह विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में शनिवार दोपहर में राजद के सदस्यता अभियान का आगाज किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही मंच पर बैठने को लेकर दो पदाधिकारियों में बहस होने लगी। स्थिति यहां तक पहुंची कि प्रदेश स्तर के एक पदाधिकारी मंच छोड़कर जाने को तैयार हो गये। मामला पार्टी के दो प्रमुख कैडर वर्ग का होने के कारण वरीय पदाधिकारियों ने दोनों को समझाकर स्थिति को संभाला। कार्यक्रम के शुरूआत में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड अ...