कानपुर, नवम्बर 17 -- मेरठ में चल रही खेलो इंडिया वीमेंस किक बॉक्सिंग लीग में शहर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, बिठूर की तीन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता। स्कूल के चेयरमैन रोहित मिश्रा ने बताया कि दिव्यांशी यादव ने स्वर्ण, मुस्कान यादव ने स्वर्ण पदक, आग्रता ने रजत पदक और तान्या चौरसिया ने सराहनीय प्रदर्शन किया। कोच साहबे आलम की देखरेख में छात्राएं नियमित अभ्यास करती हैं। प्राचार्या सपना सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...