आगरा, अगस्त 25 -- सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए। लखनऊ के जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र में हुई किक बॉक्सिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें स्कूल के यशांक प्रजापति, साहिल खान, वंश त्यागी, रक्ष गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं उर्वेश सिंह, समर्थ सिंह, भाष्कर सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। स्कूल ने ओवरऑल सेकेंड रनर-अप की ट्रॉफी भी अपने नाम की। सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...