सहारनपुर, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा में सात सितम्बर को आयोजित अस्मिता किक बॉक्सिंग महिला लीग 2025-26 में सहारनपुर के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 30 किग्रा प्वाइंट फाइट वर्ग में जानवी ने गोल्ड मेडल तथा शिवांशी ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचने पर क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा और ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान जिला सचिव मनोज प्रजापति, अध्यक्ष अजय कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश, मुस्तकीम अंसारी और रविकांत धीमान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...