देवघर, फरवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। डिपसर बीएड कॉलेज के देवसंघ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्लोबल इंडियन वुमेन एसोसिएशन(जीवा) के तत्वावधान में जीवा देवघर जोन की अध्यक्ष शोभा बथवाल के नेतृत्व में खेल दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सह समाजसेवी चौरसिया एवं गणमान्य अतिथियों में प्रिंसिपल डॉ. प्रो. रजनीश पाण्डेय व डॉ. प्रो. बबिता कुमारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मार्च पास्ट एवं मशाल प्रज्वलित खेल का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एक टीम जीवा सदस्यों एवं एसोसिएट सदस्यों की थी, जबकि दूसरी टीम डिप्सर कॉलेज की छात्राओं की थी। जीवा की अधिकांश सदस्य गृहिणियां हैं, जिन्होंने पूरे जोश व उमंग के साथ क्रिकेट मैच में भाग लिया। क्रिकेट मैच में डिपसर कॉलेज की टीम विजेता रही और चैंपियंस ट्रॉफी...