प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- किक्रेट खेलने गए युवक पर विवाद में फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया गया। पिता की तहरीर पर आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के रतनमई निवासी बृजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सौरभ जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में किक्रेट की कोचिंग कर रहा है। रविवार को छुट्टी होने पर वह कोठियाही गांव स्थित गोपालपुर आंवले की बाग में अपने अन्य साथियों के साथ किक्रेट खेल रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर गोपालपुर गांव के युवकों से कहासुनी हुई। आरोप है कि गोपालपुर के कैफ़ ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जिससे सौरभ की कमर को छूती हुई गोली निकल गई। इसके बाद आरोपितों ने सौरभ सिंह को राड और बल्ले से पीटकर अधमरा कर दिया। उसका हाथ और जबड़ा टूट गया। सूचना पर परिजन व ...