गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। ओम प्रकाश फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को मोगलहा पेट्रोल पंप के सामने क्रिकेट व एथलेटिक्स स्टेडियम का उद्घाटन शाम पांच बजे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी करेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के निजी सहायक सुनील पासवान ने बताया कि इसका नाम 'प्रकाश स्टेडियम होगा। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस स्टेडियम में डे-नाइट मैच हो सकेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। खिलाड़ियों के कोचिंग व प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध होगी। एथलेटिक्स ट्रैक के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम भी चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...