फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन और वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अस्मिता किकबॉक्सिंग फरीदाबाद सिटी लीग एवं स्टेट सिलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आईं 100 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के 21 औ 24 किग्रा भार वर्ग में रुही गुलिया और वैदेही शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। एनआईटी-3 स्थित नगर निगम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को कैडेट, यूथ और जूनियर वर्ग के विभिन्न भार श्रेणियों में मुकाबले कराए गए। सुबह से ही मुकाबलों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें खिलाड़ियों ने तकनीक, फुर्ती और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वाको इंडिया किकबॉक्...