नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Premanand Maharaj Pravachan: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन के दौरान लोगों के हर एक सवाल का जवाब देते हैं। इस सवाल-जवाब की प्रक्रिया इतनी सरल होती है कि हर कोई आसानी से इससे रिलेट कर पाता है। हाल ही में हुए एकांतित वार्तालाप के दौरान एक महिला श्रद्धालु ने प्रेमानंद महाराज से दान से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल ये था कि क्या दान की गई चीज का दुरुपयोग करने से खुद को भी उसका दोष लगता है क्या? इस पर प्रेमानंद महाराज ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया।दान से लगेगा दोष? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जी बिल्कुल भोगना पड़ता है। इसलिए हमने कई बार एकांतित में प्रार्थना की है। भोजन सबको दे दो। सर्दी लग रही है आप जाओ अपना कोट उतार के दे दो। स्वेटर उतार के दो। बीमार पड़ा हुआ है, तड़प रहा है तो...