लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल पोस्ट पर ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। यात्री सामान चोरी व शराब तस्करी की रोकथाम के दौरान उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या-05 पर गश्त कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह एक संदिग्ध अवस्था में एक काले रंग का ट्रॉली बैग एवं एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। मौके पर मौजूद यात्रियों से बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया। इसके बाद मौके पर उपस्थित यात्रियों व रेल स्टाफ के समक्ष वीडियोग्राफी करते हुए दोनों बैगों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान पिट्ठू बैग से 3 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं 2 बोतल ओल्ड मॉन्क रम बरामद की गई, जबकि ट्रॉली बैग से 10 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की ...