लखीसराय, नवम्बर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन स्थित आरएमएस भवन में बुधवार को लगी भीषण आग ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की किटों को भारी नुकसान पहुंचाया है। भवन में बड़ी संख्या में रखी गई ये किटें अलग-अलग जिलों में भेजे जाने की तैयारी में थीं, लेकिन अचानक हुए अग्निकांड में अधिकांश सामग्री जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय भवन के अंदर लाभुकों को दिए जाने वाले औजार, मशीनें, सिलाई-कढ़ाई उपकरण, बढ़ई, लौहार, सुनार, बेलदार, नाई सहित विभिन्न पारंपरिक कारीगरों के लिए पैक की गई आधुनिक किटें मौजूद थीं। आग इतनी तेज थी कि नए कार्टन सहित ज्यादातर सामग्री कुछ ही मिनटों में खाक हो गई। स्थानीय मजदूरों ने जोखिम उठाकर कई कार्टन बाहर निकाल कर पटरी पर फेंककर बचाने की कोशिश की। बचाई गई सामग्री को सुरक्षित स्थल पर रखा...