लखीसराय, नवम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल और लखीसराय स्टेशन के बीच स्थित रेलवे पुल पर बने दोनों ओर के फुटपाथों से पैदल चलने वालों की बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने वन-वे प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है। अस्थायी पुलिया अभी पूर्ण रूप से आवागमन के अनुकूल नहीं हो सकी है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दोनों ओर से लोग एक ही फुटपाथ पर चढ़ने और उतरने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे भीड़भाड़ और दुर्घटना की आशंका बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक तरफ बने फुटपाथ से सिर्फ ऊपर चढ़ने और दूसरी ओर स्थित फुटपाथ से केवल उतरने की व्यवस्था लागू की जाए। इसके लिए सीढ़ियों के पास ही रोक एवं मार्ग-निर्देशन की व्यवस्था करने को कहा गया है। जि...