लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन भागलपुर लखनऊ गोमती नगर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किऊल स्टेशन से गुजरने के क्रम में ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, मंडल अभियंता दानापुर राजीव कुमार सिंह, किऊल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री हिमांशु पटेल, भाजपा महामंत्री सनोज साव तथा रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव कुमार ने लोको पायलट का माल्यार्पण कर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान रविंद्र भारती के द्वारा आई आई अमृत भारत आई के गीतों के साथ भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन आते ही चालक को जिला अध्यक्ष के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस नई...