लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय। किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर शुक्रवार को यात्री के मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान जमुई जिला के कल्याणपुर गांव निवासी साधु शरण सिन्हा के लगभग 50 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रेल पुलिस के माध्यम से जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन में बताया कि अंजनी सिन्हा व्यापार के सिलसिले में पटना आवागमन किया करते थे। इधर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बताया कि संभवत यात्री की मौत हार्ट अटैक किया ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। इधर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...