लखीसराय, जनवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल दुर्गा मंदिर स्थित रेलवे ग्राउंड में गुरुवार की रात तीन दिवसीय 19वें किऊल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा किऊल दुर्गा मंदिर ट्रस्ट समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव ने श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह में जिले के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उद्घाटन अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, डीएसपी सुबोध कुमार, डीएसपी नवल कुमार मंडल, फिल्म निर्देशक रविराज पटेल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से हुई, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक ...