लखीसराय, फरवरी 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में किऊल से प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। अंतिम समय में रेल विभाग के द्वारा कुंभ नहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किउल जंकशन से प्रयाग राज तक ट्रेन चलाने की घाषना किया है। गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को किऊल से 11.00 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनु...