लखीसराय, मार्च 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार किऊल नदी स्थित सूर्यनारायण घाट में बुधवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो नाबालिग सगी बहन की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के ही नया बाजार वार्ड संख्या 25 स्थित मुसहरी मुहल्ला निवासी रंजीत तुरी की 14 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी के रूप में हुई। घटना में एक साथ दो सगी बहन की डूबने से मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। कवैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दोनों सगी बहन मोहल्ले की ही अन्य बच्ची के साथ घर से महज सो कदम दूर किऊल नदी में स्नान करने के लिए गई थी। जहां अवैध बालू खनन के कारण जहां-तहां गड्ढे का अंदाज...