लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला वासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। वर्षों से प्रतीक्षित किऊल नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। रविवार को बिहार पुल निर्माण निगम के नेतृत्व में ठेकेदारों द्वारा किऊल नदी के बीच आरसीसी पुल निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य शुरू किया गया। वहीं पुल निर्माण के लिए सभी सामान भी नदी किनारे लगा दिए गए हैं। इससे पहले मिट्टी की गुणवत्ता की जांच भी की जा चुकी थी। यह पुल रेलवे पुल के समानांतर बनेगा और इसके निर्माण की कुल लागत 48 करोड़ 93 लाख 17 हजार रुपये तय की गई है। इस आरसीसी पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान किया था। राज्य सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक के तीन चरणों में पूरा करने का...