लखीसराय, अप्रैल 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल नदी किनारे सूर्यनारायण घाट के पास यज्ञ स्थल पर रविवार को बनारस से पधारे 21 आचार्यों की मंडली के द्वारा वैदिक अनुष्ठान कर यज्ञ की शुरूआत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और घंटा ध्वनि के संग गूंजते हुए वातावरण में महारुद्र यज्ञ का आगाज हुआ। जिसने समूचे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। काशी नगरी बनारस से पधारे 21 सदस्यीय आचार्य मंडली इस महायज्ञ को विधिपूर्वक संपन्न करा रही है। यह यज्ञ 11 दिवसीय होगा, जिसमें रुद्राभिषेक, लघु रुद्र, महामृत्युंजय जाप, एवं दव्यि हवन प्रतिदिन संपन्न की जाएगी। यज्ञ स्थल पर पूजन के दौरान आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण से आस पास के माहौल को शुद्ध किया गया। यजमान को यज्ञ मंडप पूजन उपरांत स्थल का पूजन किया गया। महिलाओं व आस पास के श्रद्धालु मंडप के पास पूजन में शामिल ह...