लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में किऊल नदी किनारे बने जुगाड़पुल पर रविवार को भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों ओर से टोटो के पुल पर घुस जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे करीब ढाई घंटे तक वृहद जाम लगा रहा। जाम में बाइक, टोटो, ऑटो और पैदल चलने वाले लोग फंसे रहे, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही पहले से ही बढ़ी हुई थी। खासकर महिलाएं, परिवार और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग बाजार पहुंचने के लिए जुगाड़पुल का उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वाहनों की भीड़ बढ़ गई और दोनों तरफ से टोटो पुल पर चढ़ जाने से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया। संकरे पुल पर आमने-सामने वाहन फंसने से स्थिति और भी गंभीर हो गई। जाम के कारण स्कूली छात्र, ...