भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। किऊल-जसीडीह रेलखंड पर शनिवार देर रात करीब 11:10 बजे सीमेंट से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी में दरार आने से पलट गये। 42 डिब्बों में से 17 डिब्बे डिरेल हुए थे। 8 डिब्बे बडुआ नदी में गिरे, जबकि 9 डिब्बे रेलवे पुल पर ही पलट गए। सोमवार शाम चार बजे तक भी रेल यातायात सामान्य नहीं हो पाया। ट्रेनों को बांका, भागलपुर जैसे रूट से डायवर्ट कर चलाया गया। कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस को जसीडीह से बांका होते हुए भागलपुर-किऊल रूट से डायवर्ट किया गया। जिसका ठहराव भागलपुर में दिया गया। सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को भी जसीडीह-बांका होते हुए भागलपुर लाया गया। जिसे किऊल रूट से डायवर्ट किया गया। इस ट्रेन का भी ठहराव भागलपुर में दिया गया। दूसरे रूट की ट्रेनों के भागलपुर आने पर लोगों को जाने का वि...