नवादा, अप्रैल 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर धीरे-धीरे लगभग सभी ट्रेनों का रैक बदल दिए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कभी 16 रैक वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था, जिसे घटा कर 12 कर दिए जाने से ही भारी झंझट शुरू हो गई थी जबकि अब इंजिन के आधे भाग समेत सिर्फ 08 रैक वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिए जाने से भारी संकट खड़ा हो कर रह गया है। हद तो यह है कि न सिर्फ पैसेंजर ट्रेन वरन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में भी रैक को कम कर दिया गया है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में पूर्व में 22 रैक जुड़ती थी लेकिन वर्तमान में इसमें महज 16 रैक रहने से परेशानी चरम पर पहुंच गयी है। जेनरल रैक कम कर देने और एक्सप्रेस ट्रेन पर भी लोकल लोगों के लद जाने के बाद से भारी संकट बढ़ कर रह गया है। दानापुर रेल मंडल के ...