नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है। सुचारू परिचालन नहीं होने से यात्रियों का संकट बढ़ कर रह गया है। आमजनों की व्यथा है कि कई शिकायतों के बाद भी केजी रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होना घोर निराशाजनक है। नवादा स्टेशन पर जिले भर के लोगों की निर्भरता है लेकिन ट्रेन सुविधाओं का भारी अभाव दिनोंदिन और भी ज्यादा परेशानीदायक बनता जा रहा है। केजी रेलखंड पर परिचालन की बाधा के अलावा नवादा का नया स्टेशन भी वर्तमान तक असुविधाजनक बना हुआ है। यहां सुविधाओं की आज भी घोर कमी है। इस कारण यहां ट्रेन की प्रतीक्षा करना भी भारी पड़ता है जबकि ट्रेनें कभी समय पर नहीं चलतीं। एक तरफ नवादा स्टेशन आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रहा है और दूसरी तरफ यहां व्याप्त...