लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हि.प्र.। दानापुर मंडल के अंतर्गत किऊल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरकर दो महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुल रेलवे स्टेशन पर गिरी महिला की पहचान पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रितेश कुमार की 35 वर्षी पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई। जबकि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गिरी महिला की पहचान नालंदा जिला के हरनौत गांव निवासी जितेंद्र पासवान की 25 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई। फिलहाल दोनों पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...