लखीसराय, जनवरी 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 29 जनवरी बुधवार को प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान के लिए किऊल स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की मंगलवार को भीड़ उमड़ गयी। लखीसराय स्टेशन पर प्रयाग राज जाने के लिए बैठे भीड़ को जैसे ही सूचना मिली कि विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द हो गया है सभी यात्री देवघर हमसफर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पैदल ही किऊल पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए किऊल आरपीएफ द्वारा इन श्रद्धालुओं की परेशानी को कम करने के लिए तैयारी में जुट गया। सभी यात्रियों को गाड़ी में सुरक्षित बैठाया गया जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया। किऊल स्टेशन से प्रयागराज के लिए 10 जोड़ी ट्रेन चल रही है। जिसमें कई विकली या दो दिन चलने वाली हैं। वही पांच जोड़ी ट्रेन प्रत्येक दिन जाती है। उसमें विक्रमशिला रद्द हो गई। किउल से प्रयाग राज ...