भागलपुर, जुलाई 21 -- बरहट। मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर स्थित किउल नदी में सोमवार को स्नान करने के दौरान एक बच्चा पानी की तेज धारा में बह गया। बच्चे का पानी में बहने मात्र से वहां अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को नदी से बाहर निकाला। बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के कटौना पांडेय टोला निवासी कैलाश तिवारी(14) पिता राधेश्याम तिवारी के रूप में की गई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं बच्चे के साथ आए उसके साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी तथा बच्चे को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जांचोपरांत डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। परिजनों के अनुसार बच्चा अपने कुछ साथियों के साथ पतनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना...