लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किउल नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है। तेज बहाव और नदी के उफान के कारण नदी किनारे भारी कटाव हो रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि तेतरहाट थाना की सीमा से सटी भूमि पर भी नदी का कटाव पहुंच चुका है और थाना परिसर को खतरा उत्पन्न हो गया है। बारिश और नदी के उफान के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित दलित बस्तियों में भी पानी प्रवेश कर गया है। मंदिर के समीप बसे इन बस्तियों में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों के आसपास की गलियों में भी पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। इधर, लखीसराय शहर के अंदर भी जल निकासी की व्यवस्था चरमराई हुई है। नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण जगह...