नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नया साल शुरू होते ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है। जनवरी 2026 कार लॉन्च के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस महीने किआ (Kia), महिंद्रा (Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), रेनो (Renault), टाटा (Tata), MG, निसान (Nissan) और टोयोटा (Toyota) जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई और अपडेटेड कारें पेश करने जा रही हैं। इन लॉन्च में नेक्स्ट-जेन SUV, इलेक्ट्रिक कारें, फेसलिफ्ट मॉडल और फैमिली MPV शामिल होंगी, जो अलग-अलग बजट और जरूरतों वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत1- किआ सेल्टोस (Kia Seltos- सेकेंड जेन) किआ (Kia) साल 2026 की शुरुआत 2 जनवरी को सेकेंड जेनरेशन सेल्टोस (Seltos) के स...