नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- किआ मोटर्स की पॉपुलर कारों में सेल्टोस का नाम भी शामिल है। ये कंपनी की भारतीय बाजार में पहली SUV भी है। ऐसे में कंपनी अब नेक्स्ट लेवल पर जाते हुए इसका हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियली इसके डेवलपमेंट की पुष्टि कर दी है। इस बात की उम्मीद है कि इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। सेल्टोस हाइब्रिड कंपनी के लिए उस बड़ी योजना का हिस्सा भी है जिसके तहत 2030 तक इसकी 25% बिक्री हाइब्रिड मॉडल से होगी। उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी कैरेंस हाइब्रिड को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, सिस्टर कंपनी हुंडई क्रेटा हाइब्रिड भी लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में सेल्टोस हाइब्रिड लाने के सबसे स्पष्ट कारणों में से एक नए उत्सर्जन और फ्यूल इफिसियंसी नॉर्मस हैं, जिनके 2027 में प्रभावी होने की उम्मीद है। केवल शुद्ध I...