नई दिल्ली, मई 28 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में किआ इंडिया (Kia India) भी आने वाले दिनों में अपने दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग मॉडल में किआ की पॉपुलर एमपीवी कैरेंस का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में किआ की दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- क्यों लगातार बिक्री में टॉप पर चल रही ये SUV? 5 पॉइंट्स में जानिए इसकी खासियतकिआ कैरेंस ईवी किआ कैरेंस ईवी में हाल ही में लॉन्च की गई किआ कैरेंस क्लैविस से थोड़ा अलग एक्सटीरियर होने की संभावना है। इसमें ए...