नई दिल्ली, जून 4 -- दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स के 2 पूर्व कर्मचारियों ने स्क्रैप डीलर्स के साथ मिलकर 3 साल में कंपनी की फैक्ट्री से 1,008 इंजन की चोरी की है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। चोरी हुए इंजन की कीमत 23 लाख डॉलर (करीब 1,955 लाख रुपए) थी। पुलिस जांच दस्तावेजों से पता चला है कि किआ इंडिया के दो पूर्व कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने स्क्रैप डीलरों के साथ मिलकर 3 सालों में कार निर्माता के कारखाने से 1,008 इंजन चुराए। हालांकि, इंजनों की कीमत सिर्फ 2.3 मिलियन डॉलर थी, लेकिन पुलिस जांच में पाया गया कि इस मामले का "औद्योगिक परिचालन, हितधारकों के विश्वास और रोजगार सुरक्षा पर व्यापक प्रभाव पड़ा" और अंतर्राज्यीय अपराध नेटवर्क के बारे में चिंताएं पैदा हुईं। किआ ने मार्च में दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश की पुलिस से शिकायत की थी कि...