नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- किआ इंडिया ने एक नया और बेहद इनोवेटिव फीचर 'प्लांट रिमोट ओटीए (Over-The-Air) लॉन्च किया है। यह फीचर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार किसी कंपनी ने पेश किया है। इसका मतलब है कि अब किआ की नई कारें प्लांट से निकलने से पहले ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट होकर आएंगी, यानी ग्राहकों को पहले दिन से ही स्मार्ट, कनेक्टेड और रेडी-टू-ड्राइव कार मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को लॉन्च होगी मारुति ई-विटारा, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगीक्या है 'प्लांट रिमोट ओटीए' फीचर? अब तक कारों में सॉफ्टवेयर अपडेट डिलीवरी के बाद या सर्विस सेंटर में जाकर किया जाता था, लेकिन किआ का यह नया फीचर उस प्रक्रिया को पूरी तरह बदल देगा। अब जिन किआ मॉडलों में कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट (Connected Car Navigation Co...