नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- भारतीय बाजार में किआ ने अपनी पोजीशन को काफी मजबूत किया है। कंपनी देश की टॉप सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में शामिल रहती है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को मजबूत भी कर रही है। किआ ग्लोबल मार्केट में भी कई शानदार मॉडल के साथ आगे बढ़ रही है। अब कंपनी अपकमिंग म्यूनिख मोटर शो में 2026 स्टोनिक को पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले, इस SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने आ गई है। यह अपडेटेड वर्जन ब्रांड की लेटेस्ट 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन लेंग्वेज को फॉलो करती है। यह स्टोनिक का दूसरा बड़ा अपडेट है, जिसे मूल रूप से 2017 में लॉन्च किया गया था। 2026 किआ स्टोनिक के ज्यादातर एक्सटीरियर अपडेट आगे और पीछे के हिस्से पर फोकस हैं। इसमें नए, शार्प हेडलैंप, DRLs और टेल लैंप, और ग्रिल व बंपर के लिए एक मजबूत डिजाइन देखन...