नई दिल्ली, मई 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में किआ कैरेंस क्लैविस ( Kia Carens Clavis) के लॉन्च के साथ ही इस सेगमेंट में तगड़ा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस एमपीवी का मार्केट में मुकाबला मारुति सुज़ुकी XL6 और हुंडई अल्काजार जैसी कारों से होगा। किआ क्लैविस में ग्राहकों को यूनिक डिजाइन के साथ शानदार केबिन भी मिलेगा। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, आइए एक नजर डालते हैं इस सेगमेंट की दूसरी कारों से तुलना पर।किआ कैरेंस क्लैविस कीमत कंपनी ने भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस को 11.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, एमपीवी के टॉप-मॉडल की कीमत 21.50 लाख रुपये तक जाती है।मारुति सुजुकी XL6 कीमत भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी XL6 की श...